समाज को संगठित कर युवक-युवतियों को सही मार्गदर्शन देने की जरूरत : प्रजापति

प्रजापति समाज की जिला बैठक में समाज के लोगों ने रखे अपने विचार

0
35

प्रजापति मंथन : नरसिंहगढ़ (म.प्र.) नरसिंहगढ़ में प्रजापति समाज की जिला बैठक का आयोजन रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रजापति समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति एवं दक्ष प्रजापति आर्मी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आरएन प्रजापति उपस्थित रहे।

बैठक में प्रजापति समाज की दिशा व दशा बदलने वाले निर्णय पर जोर दिया गया। समाज के लोगों को समाज के लोगों के लिए कैसे कार्य करे इस विषय पर राधेश्याम प्रजापति ने अपनी बात रखी साथ ही आर एन प्रजापति ने बताया कि समाज के लोगों में बुराइयां न खोजते हुए उन्हे समाज में हो रहे अच्छे कार्यो में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए समाज के युवक – युवतियों को सही मार्गदर्शन देने तथा समाज को आपस में संगठित करना होगा।

साथ ही उन्होने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश में प्रजापति समाज की जनसंख्या लगभग 55 लाख है जो की सत्ता परिवर्तन में अहम रोल निभा सकती है लेकिन वह तभी संभव होगा जब प्रजापति समाज संगठित होगा। आर एन प्रजापति ने बताया कि वो जल्दी ही दक्ष प्रजापति आर्मी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के समस्त प्रजापति समाज के लोगों को एक सुत्र में बांधने का कार्य करेंगे ।

साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव में प्रजापति समाज के प्रत्येक विधायक प्रत्याशी चाहे वो किसी भी पार्टी से हो या निर्दलिय हो उन्हे हम जिताकर सत्ता के मंदिर में पहुचाने का काम करेंगें। समाज के लोगो को पार्टिया टिकट दे इस पर भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्वो को अवगत करवायेंगे। कार्यक्रम में सरोठिया, बेनीप्रसाद, वकील साहब, तहसीलदार महोदय सरपंच साहब, घनश्याम, मोहनलाल प्रजापति बेहरावल, अजय प्रजापति, चेतन प्रजापति, सुनील प्रजापति, एवं समस्त प्रजापति समाज राजगढ़ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का आभार डॉ. दिनेश प्रजापति ने माना।