झालावाड़ जिले की पहली ईको डिजिटल प्रिंटिंग मशीन बंधन ग्राफिक्स पर हुई इंस्टॉल

अब HD क्वालिटी के प्रिंट के लिए कोटा नहीं जाना पड़ेगा।

0
36
Eco Digital Printing Machine

प्रजापति मंथन : झालावाड़ (राज.) झालावाड़ जिले की पहली इको डिजिटल प्रिंटिंग मशीन बंधन ग्राफिक्स पर इंस्टॉल हुई है। प्रेस संचालक प्रहलाद प्रजापति ने बताया कि इस मशीन के द्वारा एच.डी क्वालिटी में प्रिंटिंग होगी। जिसका उपयोग वॉलपेपर प्रिंटिंग तथा फोटो प्रिंटिंग में होगा। इस मंशीन की प्रिंटिंग क्वालिटी सबसे बेस्ट है। जिसमें ईप्सन कंपनी का I3200 प्रिंट हेड लगा हुआ है जो वर्तमान में लेटेस्ट है।

क्हां-कहाँ होता है इसका उपयोग

इको डिजिटल मंशीन बारीक एवं क्वलिटी की प्रिंटिंग के लिए जानी जाती है। यह मशीन बहुत ही कम जगहों पर लगी हुई है। इसका मुख्य कारण इसकी प्रिंट कास्ट है। यह मशीन फूल एचडी का प्रिंट करती है। जिसमें कास्टिंग ज्यादा आती है। इसलिए इसका चलन आम लोगों में कम है जबकि इसकी प्रोफेशन लोगों में बहुत डिमाण्ड है। आजकल इसका सबसे ज्यादा उपयोग विनायल प्रिंट करने में हो रहा है।

अब बात करें इसके कार्यो की तो इस मशीन से विनायल, रेट्रो, फ्लेक्स, वॉलपेपर, वन वे विजन, ट्रांसलाईट आदि कई प्रकार के मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें एक ही हेड लगा होता है वही CMYK चारों कलर को प्रिंट करता है।

बंधन ग्राफिक्स पर उपलब्ध है लेटेस्ट प्रिंटिंग मशीनें

बंधन ग्राफिक्स पर इको डिजिटल मशीन इंस्टॉल हुई है। इससे पहले कोनिका 512i सोल्वेट प्रिंटिंग मशीन लगी थी। जिसकी केपेसिटी भी सबसे ज्यादा है। इसे एक बार देखने से ही इसका हेवी ड्यूटी लूक नजर आ जाता है। इसी के साथ यहां पर डिजिटल प्रिंटिंग मशीन भी लगी हुई है। इस प्रकार यहाँ सभी प्रकार की लेटेस्ट टेक्नॉलोजी वाली प्रिंटिंग मशीने देखने को मिल जाती है।