मालवी प्रजापति समाज की पंचायती कथा का बकानी में हुआ आयोजन

0
63

प्रजापति मंथन : बकानी रेपला(झालावाड़)। मालवी प्रजापति समाज की पंचायती कथा का आयोजन 27 सितम्बर को जिले की बकानी कस्बे के रेपला गांव में संपन्न हुआ। रेपला में सुबह 9:00 बजे से ही गंगा जी की कलश यात्रा शुरू हो गई जो बड़ा स्कूल के पास से होकर माता जी मंदिर होते हुए बाला जी मंदिर परिसर पहुंची जिसमें सभी महिला पुरूषो ने भाग लिया।

महिलाएं सबसे आगे मंगल कलश लेकर चल रही थी ओर पुरूष भी नाचते गाते बडे हर्ष के साथ चल रहे थे उसके बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ जनो के सम्मान के साथ शुरू हुआ इसमें प्रत्येक गांव के सबसे वरिष्ठ व्यक्ति का साफा बांध कर स्वागत किया गया

साथ ही दुर दराज की समितियों पिपलिया खेड़ा बालाजी समिति, इकलेरा समिति, रति तलाई समिति, गेहु खेड़ी समिति, सुसनेर समिति, जीरापुर समिति, केलखोयरा समिति, के सक्रिय के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर मंचासिन अतिथियों में मोहन लाल प्रजापति संगरिया, सीताराम प्रजापति बरई, कालूराम फोजी सोयत, पन्नालाल इकलेरा, गोपाल कंवरा खेड़ी हीरालाल गेहुं खेड़ी, राधेश्याम प्रजापति अध्यापक रटलाई, बालचंद अध्यापक नसीराबाद, प्रहलाद प्रजापति झालावाड़, रोडमल, रामबाबू लखानी, आदि उपस्थित रहे

इसमें प्रजापति समाज विकास के जो योजनाए चल रही उनका उल्लेख करके संबोधित किया इसके उपरांत प्रहलाद प्रजापति झालावाड़ ने छात्रावास निर्माण के लिए पहल करने की बात कही कथा समिति रेपला के सदस्य कालू लाल प्रजापति, भगवती प्रसाद, राधेश्याम कंडक्टर बजरंग, देवीलाल करल गांव, दुर्गा लाल करल गांव आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम प्रजापति अध्यापक ने किया अंत में सभी उपस्थित समाज बंधुओ ने महाप्रसादी ग्रहण की।