प्रजापति समाज नूतन प्रतिभा खोज 2024| Prajapati Samaj New Talent Search 2014

सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं को ढूंढने के लिए प्रजापति मंथन ने केन्द्रिय सिस्टम तैयार किया है। जिसके माध्यम से देशभर से सभी राज्यों की प्रजापति समाज की प्रतिभायें एक साथ एक ही मंच पर होगी। हमारे द्वारा किये जा रहे इस प्रयास में प्रजापति समाज के सभी संगठन एवं सभी संस्थायें इस कार्य में सहयोग कर अपना-अपना योगदान दे सकती है।

इस अभियान में सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्रायें शामिल हो सकते है।

प्रजापति मंथन के द्वारा इस अभियान के माध्यम से एकत्रित जानकारी कोई भी संस्था अपने यहाँ प्रतिभा सम्मान का आयोजन कर उपयोग कर सकती है। इस अभियान का सबसे बड़ा फायदा यह होगा की देश भर की प्रतिभायें प्रजापति मंथन की वेबसाईट पर उपलब्ध होगी। जिसे कोई भी कभी भी देख सकता है। यदि कोई संस्था किसी जिले या राज्य में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करती है तो उसे बार-बार फार्म भरवाने की आवश्यकता नहीं होगी। हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी उन्हें उपलब्ध करवा दी जायेगी।

प्रजापति मंथन के द्वारा देश के प्रजापति समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं से ऑनलाईन फार्म के माध्यम से जानकारी आमंत्रित की जा रही है। जिनका प्रजापति मंथन पत्रिका में एवं वेबसाईट पर प्रकाशन किया जायेगा। सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम आने प्रारम्भ हो गये है। जिन राज्यों में जिन कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है वे अपनी जानकारी इस फार्म के माध्यम से भरकर हम भेज सकते है।

  • सभी राज्यों के कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं  में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्रायें इसमें शामिल हो सकती है।
  • विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा।
  • साथ ही जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाली प्रतिभाऐं भी इसमें शामिल हो सकती है।

__________________________________________________________

प्रजापति मंथन के इस अभियान से जो भी संगठन एवं संस्थायें जुड़ने चाहती है वे हमें अपना अनुरोध ईमेल के माध्यम से भेज सकते है। हमारा ईमेल [email protected] है।

प्रजापति मंथन से जुड़ना हुआ अब और भी आसान, नीचे दिये जा रहे किसी भी माध्यम का उपयोग करते हुए हमसे जुड़ सकते है :-
व्हाट्सएप्प पर खबरे पाने के लिए व्हाट्सएप्प चैनल :-
https://whatsapp.com/channel/0029Va6GSGOElagv9ynpWX0t
टेलीग्राम पर खबरे पाने के लिए चैनल –
https://t.me/prajapatimanthan
एन्ड्रायड एप्लिकेशन पर खबरे पाने के लिए -एन्ड्रायड एप्प
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.prajapatimanthan.forprajapatisamaj&pcampaignid=web_share
ऑनलाईन वेबसाईट पर खबरे पाने के लिए वेबसाईट पर जायें –
https://prajapatimanthan.com/
फेसबुक पेज पर खबरे पाने के लिए फेसबुक पेज को फोलो करें –
https://www.facebook.com/prajapatisamajnews
and https://www.facebook.com/prajapatimanthan.jwr/
Twiter पर @prajapatimanth4

Youtube पर हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें –

https://www.youtube.com/channel/UCBX6OldYQRXV_a19aioo9tA