प्रजापति समाज सेवा संस्थान का तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न, 130 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

0
39

प्रजापति मंथन : रतनगढ़ (राज.) प्रजापति सेवा संस्थान की ओर से 24 सितम्बर को टाउन हॉल में तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

सुखलाल शांतिदेवी सीमार सेवा समिति के सहयोग से हुए कार्यक्रम में कक्षा 10वीं व 12वीं में 80 प्रतिशत अंक, स्नातक व स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत अंक से अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, विशेष क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं व समाज की नगर पालिका सदस्यों सहित 130 लोगों का सम्मान किया गया।

संस्था अध्यक्ष रामरतन निंबीवाल ने बताया कि बीदासर पालिकाध्यक्ष सीताराम भोभरिया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीराम कारगवाल थे। विशिष्ट अतिथि प्रो. अमरचंद कुमावत, प्रधानाचार्य धन्नाराम प्रजापति, डॉ. महेंद्र घोडे़ला, डॉ. प्रभाकर कुमावत, पुटिया राजा, गौरीशंकर भोभरिया, मंजूदेवी बारवाल थी।

लक्ष्मी नारायण सीमार ने सानिध्य प्रदान किया। अतिथियों के साथ राजेंद्र बबेरवाल, सुभाष प्रजापति, लालचंद मारोठिया ने विचार व्यक्त किये। समाज के निर्वाचित पंच पार्षद राजेंद्र बबेरवाल, लाल चंद प्रजापत, दिनेश कुमावत, सुमन बबेरवाल व मांगीलाल बबेरवाल का भी सम्मान किया गया। किशन बबेरवाल ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।

इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश कुमावत, महेश सीमार, राधेश्याम बबेरवाल, किशनलाल घोडे़ला, विष्णू लुहानीवाल, हनुवाल बारवाल, ओमप्रकाश सीमार, विनोद भोडीवाल, कानाराम बबेरवाल, मिलाप बासनीवाल, गोपाल कृष्ण निराणिया, भीमराज भोभरिया, लक्ष्मीनारायण बासनीवाल, ओम प्रकाश घोडे़ला, मूरारीलाल बासनीवाल, शिवभगवान घोडे़ला, ओमप्रकाश बबेरवाल, पीरूमल भोभरिया, बाबूलाल प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे। संचालन एडवोकेट राजेंद्र मारोठिया ने किया।