12th परीक्षा परिणाम हुआ जारी प्रजापति समाज के होनहारो ने मारी बाजी

0
131

प्रजापति मंथन : झालावाड़ (राज.) हाल ही में जारी हुए सीनीयर हायर सैकण्ड्री के परीक्षा परिणाम में प्रजापति समाज के कई सितारों ने बाजी मारी है और अपने आप को श्रैष्ठ साबित कर समाज का व घर परिवार का नाम रौशन किया है। जिससे छात्र-छात्राओं के घर परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं छात्रों का कहना हे कि वह परीक्षा परिणाम से बेहद खुश है मानों जैसे उनकी कड़ी मेहनत का फल बरसो बाद मिला हो।

छात्रों का उनके घर परिवार वालों ने मुह मिठा कर बधाई दी और हमेशा सफल होने का आशीर्वाद दिया। इनमें साक्षी प्रजापति पुत्री कालूलाल निवासी रायपुर(झालावाड़) ने science/bio में 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। वहीं दीपक प्रजापति पुत्र पप्पूलाल-खंडिया (झालावाड़), ने science/bio– 92.80 प्रतिशत, दिव्या प्रजापति पुत्री कमलेश -रायपुर (झालावाड़), ने science/bio– 88.40 प्रतिशत, अनिता प्रजापति पुत्री राधेश्याम – भूमाड़ा झालावाड़, Arts – 84.20 प्रतिशत,

कामेश कुमार पुत्र रामप्रसाद प्रजापत – सांगरिया (झालावाड़), Art– 83.40 प्रतिशत, देवेन्द्र,(अमन) पुत्र दुर्गेश प्रजापति – ढाबला खींची (झालावाड़), Science/maths- 78.20 प्रतिशत, पिंका प्रजापत पुत्री कारुलाल प्रजापत- सांगरिया (झालावाड़), Art–77.80 प्रतिशत अंक हासिल किया है।