भानपुरा में तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

प्राकृतिक छटाओं से आच्छादित पर्यटक स्थल छोटे महादेव मंदिर में हुआ आयोजन ...

0
158

प्रजापति मंथन : भानपुरा (म.प्र.) । मध्य्रपदेश के भानपुरा में प्रजापति समाज की सामाजिक संस्था श्री यादें माँ प्रजापति समिति द्वारा छोटे महादेव मंदिर परिसर में रथयात्रा के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 07 जुलाई को तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संत श्री रामनारायण जी महाराज मिश्रौलीधाम और किशोर कुमार पिता कँवरलाल कपूर चेचट थे।

उन्होंने घोषणा की कि कक्षा 10वीं, 12वीं व स्नातक परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 11000 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर मोहन लाल प्रजापति सांगरिया, राधेश्याम प्रजापति शामगढ़, दिलीप प्रजापति शामगढ़, अनिल प्रजापति शामगढ़, विनोद प्रजापति गरोठ, मदन लाल प्रजापति लोटखेड़ी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, जय कुमार प्रजापति, नन्दकिशोर मारीवार, प्रकाश इंडावरिया, दिनेश प्रजापति, गुड्डू प्रजापति, विष्णु प्रजापति, मोहनलाल रसानिया सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र प्रजापति ने किया।

मोहन लाल रसानिया ने बताया कि समिति के द्वारा विधवा सम्मान योजना के तहत विधवा महिलाओं को 600 रूपये सालाना दिए जा रहें है। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त करने पर सम्मान किया जाता है। व धनराशि भी दी जा रही है। समिति के सदस्यों के घर पर गमी होने पर मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है। समिति द्वारा कई प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन भी किया जाता है।