सातलखेड़ी में मालवी प्रजापति समाज की पंचायती कथा 22 व 23 जुलाई को

कस्बे में विगत 8 वर्षो से होता आया है आयोजन, लोगों के मेल-मिलाप का महत्वपूर्ण जरीया है

0
144

प्रजापति मंथन : सातलखेड़ी (कोटा)

कोटा जिले की रामगंजमण्डी तहसील के सातलखेड़ी गाँव में मालवीय प्रजापति समाज के द्वारा श्री सत्यनारायण भगवान की नवीं पंचायती कथा का आयोजन 22 व 23 जुलाई 2024 को रखा गया है। जिसमें सभी क्षेत्रिय प्रजापति समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

आयोजन समिति के हेमराज प्रजापति ने बताया कि सातलखेड़ी गाँव के प्रजापति समाज के द्वारा सामूहिक रूप से पंचायती कथा का आयोजन प्रतिवर्ष आठ वर्षो से होता आया है और यह नवीं पंचायती कथा है। इसका आयोजन हिंगलाज माताजी मंदिर पर रखा गया है।

 जिसके अन्तर्गत 22 जुलाई को रात्रि 8 बजे श्री सत्यनारायण भगवान की कथा एवं भजन संध्या का आयोजन होगा तथा 23 जुलाई को प्रात: 8 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी, उसके पश्चात प्रात: 10 बजे हवन होगा एवं दोपहर 12 बजे भोजन प्रसादी का वितरण होगा।