बाघेर में धुमधाम से मनाया श्रीयादे माता जन्मोत्सव

0
129

प्रजापति मंथन : बाघेर/झालावाड़ (राज.) 11 फरवरी को प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादे माता का जन्मोत्सव पूरे देश में हर्षोल्लास व धुमधाम से मनाया गया। वहीं झालावाड़ के समीप बाघेर गांव में माता का जन्मोत्सव यादगार तरिके से मनाया गया। 11 फरवरी को सुबह से ही श्रीयादे माता की शोभायात्रा की तैयारी में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया सारी तैयारियों के साथ माता की शोभायात्रा निकारी गई जिसमें महिलाएं सिर पर कलश रख कर बैंड बाजो के साथ चल रही थी जो मुख्य मार्गो से होती हुई अपनी निर्धारित स्थान पर पहुंची जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकिशन प्रजापति, कन्हैयालाल प्रजापति, विशिष्ट अतिथि प्रदेशाउपाध्यक्ष प्रहलाद प्रजापति, द्वारकालाल प्रजापति रहे। मंदिर निर्माण के लिए सभी समाज बंधुओं ने सहयोग राशि दी। सुरेंद्र प्रजापति ने कहा कि समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि श्रीयादे का जन्मोत्सव को प्रतिवर्ष मनाना चाहिए। इस दौरान गजानंद प्रजापत, मोहनलाल प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत, गजानंद प्रजापत, रामस्वरूप प्रजापत, रंगलाल प्रजापत, हेमराज प्रजापत, भंवरलाल प्रजापत आदि मौजूद रहे। अंत में प्रसादी वितरण किया गया।