श्रद्धा से मनाई श्रीयादे माता जयंती,शोभायात्रा में गूंजे जयकारे

भजन संध्या में झूम उठा समाज, प्रतिभाओं व भामाशाहो का किया सम्मान

0
32

प्रजापति मंथन : जोधपुर (राज.) जोधपुर के आस पास के कई गांव ढाणी व कस्बो में प्रजापति समाज की आराध्य देवी श्रीयादे माता का जन्मोत्सव बड़े धुमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके जगह-जगह शोभायात्राएं निकली गई जिसमें धार्मिक व सामाजिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में चहुं ओर श्रीयादे माता के जयकारे गूंजे। इससे पूर्व 10 फरवरी को रात्रि को समाज के मंदिर, छात्रावास व सभा भवन में भजन संध्याएं हुई जिसमें ख्यातनाम कलाकारों ने भक्तिरस की सरिता बहाई। इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं व भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। साथ ही सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने व समाज उत्थान का संकल्प लिया।


लोहावट – पल्ली रोड स्थित कुम्हार समाज की बगेची में जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शोभायात्रा में प्रजापति (कुम्हार) समाज उमड़ा। शोभायात्रा की समाप्ति पर प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राव ने विकास कार्य व सरपंच सत्यनारायण विश्नोई ने छात्रावास में विकास कार्य करवाने की घोषणा की। जंभेश्वर नगर सरपंच प्रकाश प्रजापत ने बताया कि प्रजापति कुम्हार समाज संस्थान का रजिस्ट्रेशन कर जिसका नामकरण श्री श्रीयादे माता शिक्षण सेवा समिति लोहावट किया गया। एवं भव्य मंदिर निर्माण के लिए समाज बंधुओं ने 81 लाख रुपए की धनराशि इकट्ठा की व छात्रावास निर्माण के लिए 10 हॉल बनाने की भामाशाहों ने घोषणा की। इस मौके धन्नाराम प्रजापत, स्वरूप मुंजासर, जसाराम मगरा, कोजाराम गैदर, रावलराम बागोरिया, रमेश मुडेल, श्रवण ढेलाणा, छोटूराम, मदनलाल आदि मौजूद थे। संचालन भूपतराम ने किया।


बोरुंदा – पटेल नगर स्थित समाज भवन परिसर में भजन संध्या हुई, जिसमें रामदेव एंड पार्टी ने भक्तिरस की सरिता बहाई। वहीं रविवार को समाज उत्थान के
विषयों पर मंथन किया गया। इस मौके नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए सुगनलाल प्रजापत को अध्यक्ष चुना गया। वहीं कोषाध्यक्ष रामनिवास, सचिव पुखराज कांवलिया, संरक्षक भोमाराम, पुखराज, जीवनराम, नेमाराम को बनाया गया। कार्यक्रम का समापन महाप्रसादी के साथ हुई। इस मौके पर सत्यनारायण, ललित प्रजापत, पुखराज, रामनिवास, नवरत्नमल, रवि, हेमाराम, ओम प्रकाश, राजेश, देवकरण आदि मौजूद थे। भोपालगढ़ | श्रीयादे जयंती पर शनिवार शाम को भजन संध्या हुई और रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके मूलाराम, अध्यक्ष श्रवणराम प्रजापत, सुभाष, मूलाराम, भाकरराम, कैलाश, सीताराम, शिंभू भाई, मनीष, महेंद्र, जंवरीलाल आदि मौजूद थे।


चेराई – ओसियां प्रजापति छात्रावास में श्रीयादे जयंती की पूर्व संध्या पर भजन संध्या व प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। भंवरलाल मांधनिया ने बताया कि भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ. महेंद्र कुमावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री शंभूसिंह खेतासर, जोधपुर महानगर विद्या भारती सचिव मिश्रीलाल प्रजापत, रामलाल प्रजापत सीबीईओ, दुर्गाराम एक्सईएन, मुल्तानराम प्रजापत एईएन, तुलछाराम नागौरा, एडवोकेट इंद्राराम सियोटा मौजूद थे। मुख्य अतिथि कुमावत ने समाज को राजनीति में भागीदारी बढ़ाने के साथ संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया लोकतंत्र में संगठन और एकता से ही जीत संभव है।

रक्तदान समिति के सदस्य प्रेम प्रजापत ने बताया इस मौके 181 रक्तदाताओं सहित 105 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उम्मेदाराम सियोटा ने की। उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और समिति की भावी योजना की जानकारी दी। इस मौके लूणाराम मांधनिया, हनुमान राम, बंशीलाल भोभरिया, रेवंतराम, छोटूराम संवाल, मनीष बागोरिया, केहराराम सारडीवाल, नथुराम किंजरी, भलाराम नागौरा, जालाराम खेतासर, पोकरराम, पप्पूराम नेवरा, मेहरामराम, तिलोकराम, नरपतराम आदि मौजूद थे।


पीपाड़ शहर – श्रीयादे माता मंदिर, प्रजापत छात्रावास में जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके मुख्य अतिथि खाखी जी बगेची महंत हीरामणीदास महाराज ने कहा कि वर्तमान दौर मे शिक्षा के दम पर ही हर क्षेत्र में आगे बढा जा सकता है, इसलिए समाज के युवा शिक्षित बनकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। अध्यक्ष नंदकिशोर व उपाध्यक्ष गिरधारी प्रजापत ने बताया कि इस मौके भजन संध्या, प्रतिभा सम्मान, भामाशाह सम्मान आदि आयोजन हुए। वहीं उपस्थित लोगों ने सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया। इस मौके कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मंडावरा, सचिव रामस्वरूप बाबू, महासचिव रामस्वरूप, कन्हैयालाल, भंवरलाल, ओमप्रकाश, संपतराज, सत्यनारायण, बलदेवराम, सुनिल आदि मौजूद थे।