भानपुरा में हर्षोल्लास से मनाया श्रीयादे माता जन्मोत्सव

श्रद्धालुओंने शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

0
50

प्रजापति मंथन : भानपुरा/मंदसौर (म.प्र.) प्रजापति समाज ने 11 फरवरी को पुरे देश में प्रजापति समाज की कुलदेवी यादे माता का जन्मोत्सव बड़े ही धुमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इसी तरह भानपुरा में भी मालवी प्रजापति समाज के तत्वाधान में समाजजनों ने समाज की कुलदेवी यादे माता का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम के साथ मनाया। सुबह हनुमान चौराहा गरोठ रोड से शोभायात्रा ढोल, बैंड-बाजों के साथ निकाली गई।

श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शोभायात्रा दोपहर में छत्री रोड़ स्थित हनुमान गढ़ी पहुंची। शोभा यात्रा समापन पर रामकथा प्रवक्ता सीता बहनजी श्री वनदेवी आश्रम ओंकारेश्वर ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को व्यसन से दूर रहने एवं समाज के उत्थान में अपना योगदान देने की बात कही। महंत स्वामी रामनारायणजी महाराज, श्री शनि शांति आश्रम मिश्रोली ने बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। विधायक चंदरसिंह सिसौदिया ने समाज उत्थान में सरकार के महत्वपूर्ण योगदान की बात कही।

पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़, समाज अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति एवं जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापति, सचिव नंदकिशोर मारीवार, मनोज कुमार, मोहनलाल, प्रजापति, मोहनलाल रसानिया, नंदलाल जीणीवाल, राधेश्याम बैरा, देवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, नारायण प्रजापति, संदीप कुमार लसानिया, लालचंद प्रजापति, लोकेश प्रजापति व समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।