31 मार्च को मनोहरपुर में होली स्नेह मिलन एवं सद्भावना यात्रा का होगा आयोजन

राजस्थानी प्रजापति श्रीयादे संस्थान मुम्बई द्वारा होगा आयोजन

0
43

प्रजापति मंथन : जयपुर (राज.) जयपुर जिले की शाहपुरा तहसील के मनोहर पुर में 31 मार्च 2024 को रामा मैरिज गार्डन में राजस्थानी प्रजापति श्रीयादे संस्थान, मुम्बई द्वारा होली स्नेह मिलन एवं सद्भावना यात्रा का आयोजन बड़ी धुमधाम से किया जाएगा। संस्थान के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सर्व प्रथम कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो प्रात: 7:30 बजे गणेश मंदिर से प्रारम्भ होगी और मुख्य मार्गो से होती हुई अपने निर्धारित स्थान पर पहुचेगी।

प्रात: 9:15 बजे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। इसके बाद अतिथियों का मंचग्रहण व स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात दिवंगत आत्माओं को श्रध्दांजली दी जाएगी। मंचासीन अतिथी सामाज में फेली कुरूतीयों के संबंध में सभा को सम्बोधित करेंगें। समिति द्वारा आर्थिक रूप से असहाय 10 से 15 परिवारों या व्यक्तियों को आंशिक आर्थिक सहयोग देंगें, इसके बाद सभी समितियों के प्रमुखों का स्नेह मिलन व सम्बोधन होगा। प्रात: 9:00 बजे से साय: 5:00 बजे तक कार्यक्रम के साथ में समयानुसार शेखावाटी धमाल व भजन होगा। सभी समाजजनों के चाय, पानी व भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है।


आमंत्रित संस्थायें – समारोह में विभिन्न स्थानों से समिति को निमंत्रण देकर आमंत्रित किया गया है जिनमें प्रजापति छात्रावास बानसूर, राजस्थान प्रजापति समाज सुरत, राजस्थान प्रजापति सेवा संघ बड़ोदरा, प्रजापति समाज चेरिटेबल ट्रस्ट अहमदाबाद, कुमावत समाज सेवा समिति खंडेला, कुमावत समाज नासिक, प्रगतीशील कुमावत समिति लोहार्गल, प्रगतीशील प्रजापति छात्रावास नीमकाथाना, राष्ट्रीय कुम्हार महासभा श्री माधोपुर, कुमावत समाज विकास संस्थान खेतड़ी बबाई, प्रजापति सेवा समिति कोटपुतली पावटा, प्रजापति विकासशील समिति नारायणपुर, प्रजापति जाग्रति सेवा समिति विराटनगर, प्रजापति विकास समिति चौमू आमेर, श्रीयादे माता प्रजापति विकास समिति त्रिवेणीधाम, प्रजापति विवाह समिति त्रिवेणीधाम, प्रजापति विकास समिति जमवा-रामगढ़, प्रजापति विकास समिति थानागाजी, और दक्ष प्रजापति समाज खेतड़ी आदि संस्थाएं आमंत्रित की गई।