2 मई को शाजापुर में होगा प्रजापति समाज का 12वां सामूहिक विवाह सम्मेलन

श्री श्रीयादे माता प्रांगण शाजापुर में होगा आयोजन, समितियां गठित कर कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी।

0
294

प्रजापति मंथन : शाजापुर (म.प्र.)। प्रजापति समाज का 12वां विवाह सम्मेलन 2 मई 2023 को श्री यादें माता मन्दिर प्रांगण शाजापुर में सम्पन्न होगा। जिसको लेकर रविवार को बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता लक्ष्मीनारायण प्रजापत रंथभोर ने की। उक्त बैठक में समाज के 12वां विवाह सम्मेलन करने के संबंध में समिति का गठन किया गया, जिसमे अध्यक्ष श्री मानसिंह प्रजापत उचोद अतिरिक्त अध्यक्ष श्री बंशीलाल जी प्रजापति पिपल्या इंदौर उपाध्यक्ष श्री कमल प्रजापति उचोद सचिव श्री खूबचंद प्रजापति मक्सी दिलीप कुंभकार सुंदरसी को मीडिया प्रभारी देवकरण प्रजापति को रायपुर सहसचिव पीरूलाल जी बिजाना को कोषाध्यक्ष रामचंद्र प्रजापति काकड़ी को उप कोषाध्यक्ष हेमंत कुंभकार बिजाना को प्रचार मंत्री शंकरलाल प्रजापत कानड़ को संरक्षक कैलाश जी करेड़ी को संरक्षक मनोहर प्रजापति शाजापुर को सलाहकार रामप्रसाद कुंभकार मोरट को सलाहकार नियुक्त किया।

सामुहिक विवाह सम्मेलन हेतु वर एवं वधु से सहयोग राशि प्रति पक्ष से 12551 रुपए लिए जाने का निर्णय लिया गया एवं वधु को भेट स्वरूप सामग्री 21 बर्तन 1 पलंग, रजाई, गादी, चांदी का मंगलसूत्र तीन-तीन बिछुड़ी भेंट स्वरूप समिति द्वारा की जावेगी। जानकारी सम्मेलन मीडिया प्रभारी दिलीप कुंभकार ने दी। समाज जनों से सम्मेलन को सफल बनाने की और तन मन धन से सहयोग करने की अपील की वही बैठक में उपस्थित समाजजनों ने दान की घोषणा की जिसमें मनोहर प्रजापत शाजापुर द्वारा टेंट की व्यवस्था, रामप्रसाद कु्ंभकार मोरट द्वारा 51 किलो शक्कर, बंशीलाल प्रजापति पिपल्या इंदौर द्वारा 51 किलो शक्कर एवं 1 तेल जार, मानसिंह जी 100 किलो शक्कर, रमेश चंद जी बिजाना 50 किलो शक्कर, जयराम जी काकड़ी 1 तेल जार, लक्ष्मीनारायण जी रंथभवर 1 तेल जार, खूबचंद प्रजापति मक्सी 1 तेल जार, दिलीप कुंभकार सुंदरसी 25 किलो बेसन पीरूलाल जी बिजाना 51 किलो आटा कैलाश प्रजापति करेडी 100 किलो गेहुं, शंकरलाल प्रजापत कानड़ 100 किलो गेहुं, देवकरण प्रजापति रायपुर 50 किलो गेहुं, कमल प्रजापति उचोड़ 100 किलो गेहुं दान देने की घोषणा की और समाजजनों से दान की अपील भी की।