सरदारशहर में हुआ प्रजापति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

270 प्रतिभएं हुई सम्मानित, सम्मान पाकर हुए गौरांवित

0
71

प्रजापति मंथन : सरदारशहर। प्रजापति समाज का प्रतिभा समान समारोह का भव्य आयोजन 17 सितम्बर को प्रजापति भवन में किया गया। जिसमें सैंकडो की संख्या में समाज जनो ने भाग लिया। शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रो में उल्लेखनीय उपलब्धि हांसिल करने वाली समाज की तहसील स्तरीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में समाज की 270 प्रतिभाओं का अभिनंदन पत्र, दुपट्टा ओढाकर, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर प्रतिभाएं अपने को गौरांवित महसुस करने लगी उन्होने कहा की उनका हर एक कदम समाज के विकास में है और वे समाज के किसी भी तरह का सहयोग करके गोरांवित होते है।

समाज अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिरस्वा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामलाल सिंगाटिया ने कहा कि हमारे समाज में आज भी शिक्षा का स्तर काफी कम है। ऐसे में समाज के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर समाज के विकास में अहम योगदान देना चाहिए। शिक्षा से समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। तो राजकीय सेवा व राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाकर समाज का उत्थान किया जा सकता है।

समाज के युवाओं को व्यवसाय, राजनीति व विजनेस में भी अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रो. अमरचंद कुमावत, प्रकाश प्रजापत, बुधमल मारोठिया, हुकमाराम भाटीवाल, संतोष प्रजापति आदि ने भी सम्मानित हुई प्रतिभाओं को निरंतर आगे बढ़कर मेहनत करने व समाज हित में सहयोग देने के लिए प्ररित किया।

अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष झाबरमल बासनीवाल, चैनाराम प्रजापत, उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मानधनिया, पूर्व अध्यक्ष शिवभगवान छापोला, राकेश तुनवाल, दौलतराम भाटीवाल, रामनिवास प्रजापत, कन्हैयालाल घोड़ेला, लक्ष्मण प्रसाद नेमीवाल, महावीर तुनवाल, श्रीराम प्रजापत, बाबूलाल घंटेलवाल, योगेश्वर किरोड़ीवाल, बाबूलाल नोखवाल, बाबूलाल भोभरीया, पार्षद सुशील सिरस्वा, भंवरलाल प्रजापत, नंदलाल घोड़ेला, पवन कुमार घोड़ेला, गोविंद प्रसाद घोड़ेला, लालचन्द घंटेलवाल आदि उपस्थित थे। संचालन राकेश तुनवाल व शिशपाल आदि ने किया।