बैजनाथ मंदिर परिसर में संपन्न हुई प्रजापति समाज की बैठक

0
55

प्रजापति मंथन : सुसनेर (म.प्र.)। 10 सितम्बर को सुसनेर स्थित बैजनाथ मंदिर परिसर में प्रजापति समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे, बैठक में समाज बंधुओं ने माटीकला बोर्ड पर अपनी अपनी राय प्रस्तुत की समाज जनों ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन ने माटीकला बोर्ड तो बनाया लेकिन इस बोर्ड से लोगों को अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई,

लोगों को किसी तरह की सुचना समय पर नहीं मिलती जिससे समाज जनों मे रोष व्याप्त है। बैठक में समाजजनों ने निर्णय लिया कि मध्य प्रदेश माटीकला बोर्ड को ज्ञापन देकर यह सूचना प्राप्त करना कि जिले में बोर्ड द्वारा कितना सहयोग और सहायता प्रजापति समाज को मिली।

घटनायक पद्धति से हर गांव तक सूचना प्रदान करना हर गांव 50 घर पर एक घर बनाना, एक ऐसा समुह बनाना जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य से सम्बंधित लोगो को जोड़ा जाए जो वर्तमान में सेवा दे रहे है । बैठक में सूचना अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे जिससे समाजजन बैठक मे ज्यादा संख्या में उपस्थित हो सके।


समाज की इस बैठक मे- राधेश्याम कुंभकार नलखेड़ा, रामेश्वर प्रजापति सोयत, बद्रीलाल कुंभकार आवर, नंदकिशोर प्रजापति सोयत, कैलाश कुंभकार आवर, दुर्गालाल कुंभकार नलखेड़ा, महेश कुंभकार आगर, कमल प्रजापति कुलमड़ी, कमल प्रजापति पालखेड़ी, कालुराम प्रजापति(पुर्व सैनिक) एवं राजतिलक प्रजापति आगर आदि उपस्थित रहे।