प्रजापति समाज ने कालीपीठ में निकाली शोभायात्रा

0
42

प्रजापति मंथन : ब्यावरा/राजगढ़ (म.प्र.) जिले के कालीपीठ में प्रजापति समाज के लोगों ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा राड़ी वाले हनुमान मंदिर प्रांगण से ढोल बोजों के साथ प्रारम्भ हुई जिसमें प्रजापति समाज के के द्वारा भगवान दक्ष प्रजापति की सजाकर बाजार से होते हुए हटीले हनुमान मंदिर बस स्टेण्ड से पुन: शोभायात्रा राड़ी वाले हनुमान मंदिर पहुंची जहां आरती की गई।

सामाजिक कार्यक्रम के तहत प्रजापति समाज के द्वारा जिला विकास समिति का गठन किया गया जिसमें कैलाश प्रजापति चाटा वाले को सर्व सहमति से जिलाध्यक्ष चुना गया। जिला महामंत्री श्याम प्रजापति कालीपीठ, तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल प्रजापति कालीपीठ, जिला संगठन मंत्री रोडजी प्रजापति राजगढ़, जिला महामंत्री घनश्याम प्रजापति ब्यावरा, जिला समिति के संरक्षक नारायण प्रसाद धर्मेला, कोषाध्यक्ष गोकुल प्रजापति ब्यावरा, सचिव लक्ष्मीचंद प्रजापति पड़ोनिया को बनाया गया।