Saturday, May 27, 2023
HomePrajapati Samajमहासंघ ने बालिका छात्रावास के लिए दिया 5 लाख का सहयोग

महासंघ ने बालिका छात्रावास के लिए दिया 5 लाख का सहयोग

अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ नई दिल्ली मुंबई ने 5 लाख रुपए की राशि का सहयोग प्रजापति शिक्षा प्रसार सभा कोटा के खाते में भिजवाया है।

प्रजापति मंथन : कोटा। शिक्षा नगरी कोटा में बन रहे निर्माणाधीन बालिका छात्रावास के निर्माण में सहयोग के लिए अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ ने 5 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग दिया। जिसके लिए प्रजापति शिक्षा प्रसार सभा के पदाधिकारियों ने आभार जताया।

देश के प्रसिद्ध शिक्षा केंद्र शिक्षा काशी कोटा महानगर में भारत का पहला प्रजापति कुंभकार समाज का बालिका महिला छात्रावास श्रीनाथपुरम में निर्माणाधीन है। जिसको पूरा करवाने के लिए देश के प्रजापति कुंभकार समाज के राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ नई दिल्ली मुंबई में प्रजापति शिक्षा प्रसार सभा कोटा के बैंक खाते में ₹500000 का अनुदान राशि भिजवाई|

प्रजापति शिक्षा प्रसार सभा के अध्यक्ष कांतिलाल पोटर” महामंत्री नरेंद्र पाल प्रजापति ने बताया कि उत्तराखंड देहरादून में अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ नई दिल्ली मुंबई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं निर्माणाधीन प्रजापति महिला छात्रावास के मुख्य संरक्षक श्री नंदलाल प्रजापति ने कोटा में प्रजापति महिला छात्रावास निर्माण मैं सहयोग करने के लिए महासंघ द्वारा आर्थिक सहयोग करने का अनुरोध किया था जिस प्रस्ताव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पारित करते हुए ₹500000 लाख की निर्माण में सहयोग राशि देने का निर्णय लिया था उस निर्णय को अमल करते हुए महासंघ ने 500000 लाख की निर्माण सहयोग राशि भिजवाई है।

समिति ने इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम वृक्ष प्रजापति मुंबई एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री लुणचंद सिनवाडिया जोधपुर” राष्ट्रीय मुख्य महासचिव श्री मनोज प्रजापति सीए इंदौर “राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री भेरूलाल प्रजापति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नंद लाल प्रजापति कोटा” राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री विशाल वर्मा हरियाणा “एवं राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री भंवरलाल पोटर व राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं महासंघ के सभी आजीवन सदस्यों का प्रजापति शिक्षा प्रसार सभा की समस्त कार्यकारिणी ट्रस्टी सदस्यों व कोटा संभाग के समस्त प्रजापति समाज की ओर से हार्दिक आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित करते हैं|

सहायक महामंत्री किशोर प्रजापति एडवोकेट ने बताया कि नवनिर्मित 6 कमरों बरामदा आदि पर 5000 स्क्वायर फिट आरसीसी की छत डलवाने आरसीसी निर्माण कार्य के लिए लगभग 1500000 लाख रुपए का एस्टीमेट है उसको जल्दी पूरा करवाने के लिए सभी प्रजापति समाज बंधुओं से निवेदन आग्रह हैअधिक से अधिक आर्थिक सहयोग प्रदान करें ताकि निर्माण कार्य को पूरा कराया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!