प्रजापति मंथन : केथून। कोटा जिले के कैथून निवासी सुरेश प्रजापति अमौरिया की बेटी मेघा प्रजापति ने समाज व कैथून का नाम रोशन किया। महात्मा गांधी गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल से दसवीं राजस्थान बोर्ड में 95.51% अंक प्राप्त किये है। मेघा ने कठोर मेहनत करते हुए यह मुकाम हासिल किया है।
राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री माननीय मदन दिलावर ने अपने निवास पर स्मृति चिन्ह देकर और माला पहनाकर मेघा प्रजापति को शुभकामनाएं दी। साथ ही भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा मंडल प्रवक्ता धर्मेंद्र प्रजापति, पार्षद राजकुमार प्रजापति कैथून, सुनील जी जैन व्यापार महासंघ अध्यक्ष कैथून ने भी बेटी मेघा प्रजापति का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया और पिता सुरेश जी प्रजापति को बेटी की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर माता-पिता ने शिक्षा मंत्री माननीय मदन जी दिलावर का आभार व्यक्त किया।

प्रजापति मंथन के द्वारा चलाये जा रहे नूतन प्रतिभा खोज 2025 के अन्तर्गत 30 मई 2025 सायं 6 बजे तक ऑनलाईन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची इस प्रकार है –
