केलखोयरा में प्रजापति समाज का महाकुभ संपन्न

घांटोली कस्बे के निकट श्री माखनदास जी महाराज की तपोभूमि केलखोयरा धाम पर प्रतिवर्ष होता है यह आयोजन

0
97

झालावाड़ जिले की अकलेरा तहसील के घांटोली कस्बे के निकट स्थित श्री माखनदास जी आश्रम केलखोयरा धाम में मालवी प्रजापति समाज का महाकुंभ 24 नवम्बर 2024 को हजारों लोगों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश व राजस्थान के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

आयोजन समिति के रामस्वरूप प्रजापति गुराड़ी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मालवी प्रजापति समाज का महाकुंभ (पंचायती कथा) का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान व मध्यप्रदेश के निकटवर्ती क्षेत्र के हजारों की संख्या में महिला व पुरूषों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र का यह सबसे बड़ा आयोजन होता है। जिसमें केलखोयरा के निकटवर्ती गाँव के लोग इस आयोजन को करते है। 

इस दौरान महिलाओं के द्वारा कलशयात्रा निकाली गई जिसमें विशेष रूप से मिट्टी के कलश का उपयोग किया गया। क्योंकि विगत कुछ वर्षो से मिट्‌टी के कलश चलन से बाहर हो गये थे। लेकिन प्रजापति समाज ने इसे फिर से उपयोग करना प्रारम्भ कर दिया है।

विभिन्न समितियों का किया स्वागत :– 

आयोजन समिति के द्वारा कार्यक्रम में पहुंची विभिन्न क्षेत्रों की समितियों का साफा बंधवाकर तथा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिसमें खिलचीपुर समिति, कालीपीठ समिति, अकलेरा समिति, पिपलिया खेड़ा बालाजी समिति, पिपलिया मंदिर समिति, रातीतलाई बालाजी समिति, पिड़ावा समिति, जुल्मी विवाह सम्मेलन समिति आदि प्रमुख है।