छोटा बैरसिया में प्रजापति समाज की बैठक हुई सम्पन्न

0
45

प्रजापति मंथन : राजगढ़ (म.प्र.) जिले के छोटा बैरसिया गांव में श्रीराम समिति के तत्वाधान में प्रजापति समाज जिला राजगढ़ की बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रजापति समाज के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम कुंभकार भोपाल एवं जगदीश प्रसाद प्रजापति नायब तहसीलदार, डॉ. दिनेश प्रजापति जिलाध्यक्ष और सम्मेलन समिति के अध्यक्ष मांगीलाल कुंभकार सेमली कलां आदि मौजूद रहे। बैठक का शुभारम्भ प्रजापति समाज की कुल देवी श्रीयादे माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया।

उसके बाद वहा पधारे अतिथियों का श्रीराम समिति बैरसिया के सदस्यों ने स्वागत व अभिनंदन किया। वहां उपस्थित युवा सदस्यों ने व पधारे अतिथिगण व पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। इस दौरान बैरसिया में प्रजापति समाज के व्यापार और एकता की प्रमुखता से सबके समक्ष जानकारी दी, तत्पश्चात खिलचीपुर में आयोजित होने वाले प्रजापति समाज के निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई, सम्मेलन अध्यक्ष मांगीलाल कुंभकार ने अपने विचार रखते हुए सहयोग राशि, टेंट, दहेज और हलवाई की जानकारी सामने रखी।

इस सम्मेलन में अंतिम तारीख तक 51 जोड़ो का पंजीयन पूर्ण हो चुका है, अब कोई जोड़े नहीं लिये जाएगें। प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुंभकार ने मौजूद समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा की प्रजापति समाज एक जुट रहकर कार्य करें और हर गरीब परिवार की मदद करें। सभी समाजजन अपने अपने बच्चों की शादी विवाह सम्मेलन में करें ताकि शानो शोकत के नाम पर हो रहीं फिजुल खर्ची से बचा जा सके और समाज की एकता भी दिखे। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बचपन से लेकर आज तक का गांव से लेकर शहर भोपाल तक का सफर केसे शुरू हुआ और केसा रहा ये सब बताया और इस सम्मेलन में सहयोग करने का आश्वासन दिया।

उन्होने कहा की 51 जोड़ो के बाद अगर कोई बिना माता पिता का जोड़ा आता है तो वह उन्हे भी ले सकते है। सम्मेलन में संबोधन के बाद युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिस पर सभी लोगों ने अपनी सहमति दी। इस मौके पर खिलचीपुर समिति अध्यक्ष मांगीलाल कुंभकार सेमली, शिवनारायण प्रजापति गागोर्नी, रामबाबू शिक्षक लाखोनी, सहसचिव शिवनारायण मंत्री खिलचीपुर, कोषाध्यक्ष रामनारायण भरगोलिया, राजू सरेडी, कन्हैया लाल प्रजापति शिक्षक गागोर्नी, बालचंद शिक्षक सोन खेड़ा, जगदीश प्रजापति भोजपुर, ब्यावरा समिति से रामबाबू प्रजापति पार्षद सहित जिले भर से प्रजापति समाज बंधु एकत्रित हुए और सभी ने अपने अपने विचार रखे,

साथ ही साथ सम्मेलन में अपनी अपनी इच्चानुसार राशि भेंट कर रशीद प्राप्त की गई। इधर छोटा बैरसिया के श्रीराम प्रजापति सेवा समिति के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने बेहतर आयोजन रखा इसलिए सभी वरिष्ठ जनों ने धन्यवाद दिया।