UPSC परीक्षा पास कर ऐश्वर्यम प्रजापति ने बढ़ाया मान

0
90

प्रजापति मंथन : महाराजगंज (उ.प्र.) महाराजगंज जनपद की बेटी ऐश्वर्यम प्रजापति ने देश की सबसे चुनौतीपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा युपीएससी 2023 में कड़ी मेहनत कर न केवल अपने दम पर पास की बल्कि टॉप 10 में अपनी जगह भी बनाई। ऐश्वर्यम ने 10 वीं रैंक हासिल कर न केवल अपने समाज का बल्कि अपने जनपद सहित पूरे उत्तरप्रदेश का नाम रौशन किया। ऐश्वर्यम के पिता डॉ. रामकोमल प्रसाद ICCMRT इंदिरा नगर लखनऊ में प्रोफेसर है। उनका कहना है कि ऐश्वर्यम ने दुसरे प्रयास में यह परीक्षा उत्तीर्ण की हे उसका सपना हमेशा से आईएएस ऑफिसर बनना रहा है। ऐश्वर्यम की इस कामयाबी से पुरा परिवार गौरान्वित है।