प्रबुद्धजन व भामाशाह सम्मान समारोह हुआ आयोजित

0
49

प्रजापति मंथन : कोटा (राज.) जिले में 10 मार्च को हाड़ौती प्रजापति समाज सुधारक संघ ने प्रबुद्धजन व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मान समारोह दादा बाड़ी छोटा चौराहा के पास स्थित छात्रावास में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश (सेवा निवृत) ईश्वरीलाल प्रजापति रहे, अध्यक्षता रेड़ीवाल डवलपर्स एंड कॉन्ट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड रामगंजमंडी के चेयरपर्सन लालचंद रेड़ीवाल ने की।

विशिष्ट अतिथि बाबूलाल रेनवाल राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय कुंभकार महासभा नई दिल्ली, ओम प्रकाश प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, राजकुमार उदयवाल राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ, श्रीमती अदिति प्रजापति जिला प्रवर्तन अधिकारी, ओम चक्रवर्ती, बलवीर प्रजापति, सुरेश भाणा व रामकरण प्रजापति इंजीनियर मौजूद रहे। संभाग अध्यक्ष मोहनलाल प्राजापति ने बताया कि कार्यक्रम में पचास हजार व इससे अधिक राशि देने वालों का माल्यार्पण व साफा बांध कर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि ईश्वरी लाल प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहां कि हम सभी को एक जुटता का परिचय देना होगा।

कोई भी समाज एकजुट होकर ही आगे बढ़ सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लालचंद रेडीवाल ने कहा कि अभी भी छात्रावास को पुर्ण करने में काफी राशी की जरूरत है। बाबूलाल रेनवाल ने पधारे सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम सफल बनाने में अमृतलाल, मोतीलाल, मदनलाल, द्वारकीलाल, राधेश्याम, गिरिराज, राधाकिशन, महावीर प्रसाद, हरिओम, गौरीशंकर, राजेंद्र, सूरजकरण, राकेश, गोविंद, विनोद कुमार, नरोत्तम, धनराज, अशोक हाटवा, व बबलू का योगदान रहा।