बाघेर में प्रारम्भ हुआ श्रीयादे माता मंदिर का जीर्णोद्धार, भुमि पूजन कर किया कार्य आरम्भ

0
59

प्रजापति मंथन : झालावाड़ (राज.) जिले के बाघेर कस्बे में रामनवमी के शुभ अवसर पर श्रीयादे माता मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य भुमि पूजन कर प्रारम्भ कर दिया है। मंदिर अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रजापति ने बताया कि बाघेर कस्बे में तालाब किनारे श्रीयादे माता का प्राचीन तबूतरा है जिसे 20*45 मंदिर का स्वरूप देना है जिसका जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि स्थानीय लोग वर्षो से माता की पूजा करते आये है।

यह स्थान मऊधरा क्षेत्र के प्राचीन स्थलों मे से एक है। यहाँ पर विगत दो वर्षो से प्रजापति समाज के द्वारा श्रीयादे माता के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजित भी किया जाता रहा है। इस वर्ष भी श्रीयादे माता के जन्मोत्सव के दौरान मंदिर निर्माण के लिए भामाशाहों के द्वारा सहयोग राशि की घोषणा की थी जिसमें लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि एकत्रित हुई थी जिसके पश्चात स्थानीय समाज बंधुओं के द्वारा 26 फरवरी 2024 को निर्माण समिति का गठन किया गया और माता जी के मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के शुभ अवसर पर मंदिर निर्माण कार्य का भुमि पूजन कर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया।

श्रीयादे माता मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रजापति को तथा उपाध्यक्ष रंगलाल प्रजापति को बनाया गया था। सचिव भंवर लाल प्रजापति, उपसचिव चेतराज प्रजापति को बनाया गया। कोषाध्यक्ष दुर्गालाल प्रजापति और उपकोषाध्यक्ष रामावतार प्रजापति को बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here