Thursday, March 23, 2023
HomeStateMadhya Pradesh4 मई को दूधाखेड़ी में होगा मालवी प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह...

4 मई को दूधाखेड़ी में होगा मालवी प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति के लिए 100 स्थायी सदस्य बनाने का लिया निर्णय

प्रजापति मंथन : दूधाखेड़ी (म.प्र.)। मालवी प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 4 मई 2023 को महामाया दूधाखेड़ी में प्रजापति समाज की धर्मशाला में आयोजित होगा। जिसको लेकर 26 फरवरी को आयोजन समिति की आवश्यक बैठक संपन्न हुई।

बैठक धर्मशाला उपाध्यक्ष धन्नालाल प्रजापति की अध्यक्षता में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में 100 स्थाई सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। जिसकी शुल्क 5100 रू. निर्धारित की गई। यह सदस्य धर्मशाला के पदेन स्थाई सदस्य रहेंगे। प्रचार प्रसार के लिए मीडिया प्रमुख के पद पर वचन लाल (कमल) प्रजापति पत्रकार नईदुनिया शामगढ़ को सर्वानुमति से मनोनित किया गया। सम्मेलन समिति को आवश्यक निर्णय लेने का स्वतंत्रता प्रदान करने की सहमति बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से दी गई।

प्रजापति धर्मशाला निर्माण समिति के उपाध्यक्ष धन्ना लाल प्रजापति बामणी, कोषाध्यक्ष मांगीलाल प्रजापति अंतरालिया, सचिव हिरालाल प्रजापति बरखेड़ा लोया, मांगीलाल प्रजापति कुकड़ेश्वर एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष दिलीप प्रजापति, कोषाध्यक्ष विनोद प्रजापति खड़ावदा, संगठन मंत्री मुकेश प्रजापति कवंला, मीडिया प्रभारी कमल प्रजापति, सह मीडिया प्रभारी राहुल प्रजापति कुकड़ेश्वरा उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित सदस्य बंसी लाल कुकड़ेश्वर, रामलाल सगोरिया, नंदकिशोर भानपुरा, मनोज भानपुरा, लाखन भानपुरा, जयकुमार भानपुरा, राहुल कुकड़ेश्वर, बालाराम शामगढ़, मुकेश बाबुल्दा, सत्यनारायण भानपुरा संधारा वाले, दिनेश गुड्डू भानपुरा, महेश शामगढ़, गोपाल बोलिया आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!