25 फरवरी को दुधाखेड़ी सामूहिक सम्मेलन को लेकर हुई बैठक सम्पन्न, अगली बैठक 4 मार्च को होगी

0
51

प्रजापति मंथन : दुधाखेड़ी/मंदसौर (म.प्र.) दुधाखेडी में आगामी 22 अप्रैल को होने वाले मालवी प्रजापति समाज के चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए दुसरी बैठक 25 फरवरी को प्रजापति धर्मशाला दुधाखेड़ी में सम्पन्न हुई। गोरतलब है कि आगामी 22 अप्रैल को मालवी प्रजापति समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होने वाला है जिसकी रूपरेखा को तैयार करने के लिए समाजजन बैठक आयोजित कर रहे है जिसकी पहली बैठक 18 फरवरी को की जा चुकी है जिसमें सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल को करने का निर्णय लिया गया था।

उसके बाद यह दुसरी बैठक है जिसमें सम्मेलन के लिए बेंड, टेंट के विषयो पर चर्चा हुई। बैठक में सम्मेलन के लिए छपने वाले पम्पलेट की साइज 28 लम्बाई व 18 चौडाई होकर विज्ञापन की साइज 2*18 इंच करने का निर्णय लिया। बड़े पम्पलेट के लिए बोली बंशीलाल प्रजापति बाबुल्दा द्वारा 11000 रूपये से शुरू की गई जो कि 4 मार्च को प्रात: 11 बजे तक रहेगी। बोली लगाने से संबंधित जानकारी के लिए बगदीराम प्रजापति पिपल्या 9754249020, राहुल प्रजापति कुकड़ेश्वरा 7024002839 से सम्पर्क कर सकतें है। साथ ही विवाह सम्मेलन की अगली बैठक 4 मार्च को प्रात: 11 बजे करने का निर्णय लिया गया।