16 व 17 मार्च को राती तलाई धाम पर होगा सत्यनारायण भगवान की कथा व नानी बाई का मायरा का आयोजन

1
136

प्रजापति मंथन : झालावाड़ (राज.) मालवी प्रजापति रामेश्वर धाम राती तलाई बालाजी समिति के तत्वाधान में आगामी 16 व 17 मार्च को भगवान सत्यनारायण कथा व नानी बाई के मायरे का आयोजन कथावाचक श्यामलाल प्रजापति के मुखारबिंद से बड़ी धुमधाम से राती तलाई धाम पर किया जाएगा। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन 16 मार्च रात्रि 8 बजे से किया जाएगा और नानी बाई का मायरा रात्रि 9 बजे से आयोजित होगा। 17 मार्च को प्रात: 8 बजे हवन की बाली लगाई जाएगी वहीं प्रात: 9 बजे मुख्य कलश की बोली लगाई जाएगी। प्रात: 11 बजे समाज के प्रबुद्ध जन समाज के प्रति दो शब्द कहेंगें। अंत में दोपहर 12:30 बजे महाप्रसादी वितरित की जाएगी।

1 COMMENT

Comments are closed.