श्रीयादे माता मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह 22 अक्टूबर से

0
38

प्रजापति मंथन : नागौर। श्रीयादे माता मंदिर में श्रीयादे मंदिर विकास कमेटी व प्रजापत समाज 84 गांव पट्‌टी की बैठक बुधवार को सुबह अध्यक्ष नेमीचंद प्रजापत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आय-व्यय विवरण प्रस्तुत करने के साथ ही श्रीयादे माता मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर चर्चा की गई।

इस दौरान तय किया गया कि 22 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे चेनार से शिवबाड़ी स्थित श्रीयादे माता मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में 2100 महिलाएं कलश के साथ लाल चुनरी में शामिल होंगी । पुरूष सफेद गणवेश में रहेंगे । शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों के साथ ही कच्छी घोड़ी नृत्य, रथ आदि मुख्य आकर्षण होंगें।

23 अक्टूबर को सुबह विधि विधान से श्रीयादे माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । इसके पश्चात भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। नवरात्रि में नौ दिनो तक लगातार यज्ञ अनुष्ठान के कार्यक्रम होंगें । कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई ।

बैठक में अमरपुरा, चुनार, मढाणा, रोल, सेनणी, गोगेलाव, कुचेरा, हरसोलाव, नागीर शहर, बुगरड़ा, बसवाणी, लगदा, देऊ, माजरा, रोहिणा, टांकला, माडपुरा, सोमणा, गोवा आदि गांवो से पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि शामिल हुए ।