Thursday, March 23, 2023
HomePrajapati Samajश्री श्रीयादे माता की भव्य शोभायात्रा 26 फरवरी को रटलाई में

श्री श्रीयादे माता की भव्य शोभायात्रा 26 फरवरी को रटलाई में

कस्बे में प्रजापति समाज की आराध्या श्री श्रीयादे माता का बना हुआ है मंदिर

प्रजापति मंथन : रटलाई /झालावाड़। प्रजापति समाज की आराध्या श्री श्री यादे माता जयन्ति के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन 26 फरवरी को रखा गया है। आयोजन समिति के अनुसार 25 फरवरी को रात्रि में जागरण होगा। एवं 26 फरवरी को प्रात: 9 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी। जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर गुजरेगी।

शोभायाात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित होगी। जहाँ पर श्री श्री यादे माता की भव्य आरती के पश्चात महाप्रसादी वितरित की जाएगी। कस्बे में यह आयोजन निकटवर्ती बारह गाँव झींकड़िया, गुराड़खेड़ा, देवरी, पाटलिया कुल्मी, दुधालिया, सूरी, रीझौन, खोली, गरवाड़ा, गोविन्दपुरा, बोरखेड़ी, रटलाई का रहता है।

कार्यक्रम के आयोजन में युवा टीम का विशेष योगदान रहता है। सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम विगत कई वर्षो से होता आ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!