सवाई माधोपुर में प्रजापति समाज का सम्मेलन हुआ सम्पन्न, 21 जोड़ो ने थामा एक दुसरे का हाथ

छात्रावास की जमीन की चार दिवारी निर्माण की घोषणा की

0
51

प्रजापति मंथन : सवाई माधोपुर (राज.) प्रजापति समाज विकास संस्थान सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 मई 2024 को प्रजापति छात्रावास परिसर माल के बालाजी एवं मेडीकल कॉलेज के पास ढींगला, सवाई माधोपुर में संपन्न हुआ जिसमें 21 नवविवाहित जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ किरोड़ी लाल मीणा (कृषि मंत्री राजस्थान सरकार) थे। इस मोके पर मंत्री ने प्रजापति समाज विकास संस्थान सवाई माधोपुर को छात्रावास की जमीन की चार दिवारी निर्माण की घोषणा की।

उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रजापति समाज की हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया । मंत्री जी द्वारा संस्था के छात्रावास परिसर में लगे हुए बिजली के पोल को हटाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रहलाद टांक अध्यक्ष माटीकलाबोर्ड राज्य मंत्री राजस्थान सरकार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष रामफूल प्रजापति ने की। संस्थान के अध्यक्ष ने संस्थान की 2004 से अबतक की उपलब्धि समाज बन्धुओं के सामने प्रस्तुत की।

संस्थान को राज्य सरकार से कार्यक्रम स्थल पर आवंटित 1900 वर्ग मीटर कीमती भूमि की जानकारी दी। इस भूमि के आवंटन में जमा राशि एवं इसके विकास के लिए समाज बन्धुओं से आर्थिक सहयोग की अपील की। माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष से माटी कला बोर्ड के माध्यम से प्रजापति समाज का सर्वे कराने की मांग की एवं मिट्टी व्यवसाय से जुड़े समाज बन्धुओं को उन्नत तकनीकी का प्रशिक्षण दिलवाने, मिट्टी खोदने के लिए प्रत्येक गांव एवं नगरीय क्षेत्र में भूमि आवंटन की मांग की।

समारोह में हिण्डोन सिटी के तहसील अध्यक्ष रमेश, चरण सिंह, गंगापुर सिटी के तहसील अध्यक्ष रवि प्रकाश, बृजमोहन, उनियारा के तहसील अध्यक्ष प्रहलाद, सीताराम प्रजापति सीनियर मैनेजर एस बी आई हनुमानगढ, आरपीएम के महासचिव, दीपक मीणा, भवानी सिंह मीणा मंचासीन रहे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में तन-मन-धन से सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया।

सम्मेलन में सवाई माधोपुर जिले के अतिरिक्त टोंक, बूंदी कोटा, बारां, गंगापुर सिटी, करौली, दौसा, जयपुर जिले के हजारों की संख्या में बड़े उत्साह से समाज बन्धुओं ने भाग लिया। संस्थान के महामंत्री रामकिशन प्रजापति ने सम्मेलन में पधारे सभी समाज बन्धुओं से छात्रावास के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करवाने हेतु सहयोग करने की अपील की एवं समाज से सम्मेलन में पधारे सभी समाज बन्धुओं एवं इस कार्यक्रम में दिन-रात मेहनत कर रही संस्था की टीम एवं भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया।