सामाजिक आयोजनों में 500 रूपये की राशि मंदिर के नाम की निर्धारित

प्रजापति समाज की बैठक में पंचो ने लिया निर्णय

0
46
श्री चतुर्भूज नाथ मंदिर पिपलिया जाटों का

प्रजापति मंथन : पिपलिया (जाटों का)/ झालावाड़
श्री चतुर्भुजनाथ मंदिर प्रजापति समाज पिपलिया (जाटों का) पर समाज की आवश्यक बैठक को मंदिर अध्यक्ष मदन लाल प्रजापति की अध्यक्षता में 22 सितंबर को संपन्न हुई। जिसमें प्रजापति समाज की सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए समाज के लिए आवश्यक निर्णय लिये गये।

अध्यक्ष मदन लाल प्रजापति ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज में होने वाले निजी आयोजनों (जैसे शादी-विवाह, मुडन, सगाई, मृत्युभोज आदि) में मंदिर के नाम की 500 रूपये की राशि निर्धारित की गई। जिसमें सभी पंचों ने सहमति व्यक्त करते हुए इसे लागु करने का निर्णय लिया गया।

इस निर्णय के बारे में अधिक जानकारी देते हुए मंदिर अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक सभी लोग अपनी अपनी इच्छा के अनुसार मंदिर के नाम की राशि निकालते थे और वर्तमान समय में कई लोगों ने तो यह राशि निकालना भी बंद कर दिया था। इससे मंदिर पर होने वाले आवश्यक खर्चो के लिए राशि की कमी चल रही थी। इसी को देखते हुए सभी पंचों ने विचार विमर्श कर यह फैसला लिया है।

बैठक में दुधाखेड़ी माताजी समिति, रातीतलाई बालाजी समिति, कुण्डाल क्षेत्र सहित सभी निकटवर्ती क्षेत्र के समाज के पंच मौजुद रहें।