Tuesday, September 26, 2023
HomePrajapati Samajरामेश्वर धाम राती तलाई बालाजी पर हुआ प्रजापति समाज का भव्य आयोजन

रामेश्वर धाम राती तलाई बालाजी पर हुआ प्रजापति समाज का भव्य आयोजन

प्रजापति समाज के छात्रावास के पोस्टर का विमोचन कर जन जागरूकता का किया शुभारंभ

प्रजापति मंथन : झालरापाटन। झालरापाटन पंचायत समिति के रामेश्वर धाम राती तलाई बालाजी पर मालवी प्रजापति समाज के महाकुंभ का आयोजन 5 मार्च को किया गया जिसमें बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोगों ने भाग लिया।

मौसम के व्यवधान को नजरअंदाज करते हुए बड़ी संख्या में समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम में दुधाखेड़ी समिति के पदाधिकारी, रटलाई समिति के पदाधिकारी, पिपलिया खेड़ा बालाजी समिति के पदाधिकारी, झालरापाटन समिति के पदाधिकारी, अकलेरा एवं मनोहर थाना क्षेत्र के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रात: 9 बजे हवन एवं कलश की बोली लगाई गई। जिसके पश्चात कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत श्री रामनारायण जी महाराज मिश्रौली धाम थे तथा अतिथि के रूप सभी सम्माननीय समाजबंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान महासंघ के युवा प्रदेश मुख्य महासचिव प्रहलाद प्रजापति ने झालावाड़ जिले में प्रजापति समाज के छात्रावास के पोस्टर का विमोचन मंचासीन अतिथियों के माध्यम से करवाया एवं समाज के लोगों से अपील की कि जिले में प्रजापति समाज का एक भी छात्रावास नहीं है ऐसे में झालावाड़ जिला मुख्यालय पर प्रजापति समाज का छात्रावास बने। इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के समक्ष छात्रावास के लिए भूमि आवंटित करवाने की मांग को प्रमुखता से रखने की बात कही क्योंकि पिछली राज्य सरकारों ने सभी समाजों को छात्रावास के लिए भूमि दी हुई है लेकिन प्रजापति समाज के पास छात्रावास के नाम पर कोई भूमि नहीं है। ऐसे में समाज को छात्रावास के लिए भूमि की आवश्यकता है। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए पूरे समाज को एकजुट होना पड़ेगा और तन मन धन से अपना सहयोग करना होगा। तभी जाकर यह लक्ष्य हासिल होगा। उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 2028 तक का लक्ष्य रखा है और इसे मिशन 2028 नाम दिया है। 

राती तलाई बालाजी में महाप्रसादी में शामिल महिलाएँ।

कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त एएसआई छोटू लाल प्रजापति ने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए महंगे महंगे कमरे किराए पर लेने पड़ रहे हैं जो उनकी आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव डालते हैं और कई परिवारों के लिए यह राशि निकालना बहुत मुश्किल होता है ऐसे में समाज का छात्रावास ही एकमात्र विकल्प है। जिससे समाज में उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिल सकता है।

समिति के प्रेमचंद प्रजापति ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जिले में छात्रावास बनने पर प्रजापति समाज में शिक्षा के प्रति और जागरूकता बढ़ेगी तथा समाज के गरीब वर्ग को भी उच्च शिक्षा हासिल करने का मौका मिलेगा। युवा जिलाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने सभी समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि वे छात्रावास के लिए चलाए जा रहे सर्वे अभियान में शामिल हो और अपना विवरण सर्वे फॉर्म में भरकर सबमिट करें ताकि छात्रावास से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उन तक पहुंच सके। इसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!