रजनीश ने हेलमेट बाबा का किया सम्मान

0
97

प्रजापति मंथन : उत्तर प्रदेश समाज सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित रजनीश ने औरैया देवकली मंदिर में मशहूर हेलमेट बाबा के नाम से आदरणीय रमेश कुमार प्रजापति की मुलाकात और वो हमेशा अपना हेलमेट लगाए रखते कभी भी हेलमेट नहीं उतारते हैं सिर्फ रात को सोने के टाइम उतारते हैं इनको कई एसपी डीएम द्वारा ट्रॉफी से सम्मानित भी किया जा चुका है वही रजनीश ने भी उनको समाज हित में राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ की बुक देकर किया उनका सम्मान और अन्य लोग वहां उपस्थिति रहे ।
रजनीश कुमार प्रजापति युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ संस्थापक अध्यक्ष (NGO राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित)