पूर्वी प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल को केलवाड़ा में होगा आयोजित

0
28

प्रजापति मंथन : बांरा (राज.) बांरा जिले के केलवाड़ा में पूर्वी प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन समिति से मिली जानकारी के अनुसार सम्मेलन शिव मंदिर सीताबाड़ी केलवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। विवाह का रजिस्ट्रेशन 7 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा। सम्मेलन समिति द्वारा विवाहिक शुल्क वर पक्ष से 23 हजार एवं वधु पक्ष से 22 हजार रूपये लिये जाएंगें।

विवाह में सम्मिलित होने वाले वर की आयु 21 वर्ष एवं वधु की आयु 18 से कम नहीं होनी चाहिए। दोनो पक्षो को 23 अप्रैल को प्रात: 8 बजे सम्मेलन परिसर में उपस्थित होना अनिवार्य है। सम्मेलन के आयोजक समिति में अमान प्रजापति को अध्यक्ष व मुकेश प्रजापति को कोषाध्यक्ष बनाया गया है वहीं उदयलाल प्रजापति को सचिव पन्नाराम प्रजापति व बलराम प्रजापत को उपाध्यक्ष, केशव प्रजापति को उपकोषाध्यक्ष और खेरूलाल प्रजापत को उपसचिव बनाया गया है।