प्रजापत समाज की बैठक में 1 लाख 93 हजार रुपये के आय-व्यय का दिया विवरण

0
7

प्रजापति मंथन : प्रतापगढ़ (राज.) जिले के हनुमानजी मन्दिर प्रांगण में सकल प्रजापत समाज की बैठक 17 मार्च को आयोजित की गई जिसमें समाज की ओर से विगत माह 11 फरवरी 2024 को प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित हुये श्रीयादे माता जन्मोत्सव में प्राप्त सहयोग राशि व खर्च का सम्पूर्ण हीसाब का विवरण 1 लाख 93 हजार के आय व्यय विवरण का हिसाब समाज के पदाधिकारियों के सम्मुख रखा गया

जिसका सर्व सम्मति से आनुमोदन कर दिया गया। मीडिया प्रभारी गोपाल प्रजापत ने बताया कि विगत माह 11 फरवरी 24 को समाज की आराध्य देवी श्रीयादे माता का जयन्ति महोत्सव अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के बैनर तले प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर भव्य रूप से मनाया गया था जिसके आय व्यय विवरण को लेकर रविवार को कृषि मंडी के पास स्थित प्रजापत समाज के पवनपुत्र हनुमानजी मन्दिर परिसर में समाज के जिलाध्यक्ष हीरालाल प्रजापत के मुख्य आतिथ्य व श्रीयादे उत्सव समिति के अध्यक्ष महेश प्रजापत की अध्यक्षता में 17 मार्च को प्रातः 11.30 बजे सकल प्रजापत समाज की एक बैठक आयोजित हुई

बैठक में जिला कोषाध्यक्ष महेश प्रजापत व जिला महामंत्री भीमराज प्रजापत ने 1 लाख 93 हजार रुपये का आय व्यय विवरण पेश किया जिसका ध्वनिमत से अनुमोदन किया गया, इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऊँकारलाल प्रजापत, चुन्नीलाल प्रजापत, राजेश प्रजापत सहित जिलाध्यक्ष हीरालाल प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत, शिवलाल प्रजापत, युवा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापत ने अपने अपने विचार रखे, युवा उपाध्यक्ष गोवर्धन लाल प्रजापत को समाज की ओर से प्रजापति र। प्रशस्ति पत्र दिया गया वही नवमनोनित सुहागपुरा तहसील अध्यक्ष हरीश प्रजापत, सह कोषाध्यक्ष उमाशंकर प्रजापत एवं कार्यसमिति सदस्य दीपक प्रजापत को जिलाध्यक्ष हीरालाल प्रजापत व समाज जनों ने नियुक्ति पत्र प्रदान किये,

बैठक में वरिष्ट समाज सेवी रमेश प्रजापत, भूरालाल प्रजापत, खेमराज प्रजापत, जगदीश प्रजापत, भय्यालाल प्रजापत दशरथ प्रजापत एवं युवा पदाधिकारी भरत प्रजापत, नितेश प्रजापति व ऊँकार लाल प्रजापति आदि समाजजन उपस्थित रहे।