प्रजापति समाज महासंगठन का स्नेह मिलन व सद्भावना यात्रा कार्यक्रम हुआ आयोजित

मृत्युभोज बंद करने का किया आह्वान, समाज की 1100 महिलाओं ने निकाली कलशयात्रा, 7 जिलों से 4 हजार समाजबंधु हुए शामिल

0
10

प्रजापति मंथन : मनोहरपुर (राज.) मनोहरपुर कस्बे में 31 मार्च को राजस्थानी प्रजापति श्रीयादे संस्थान मुम्बई की ओर से प्रजापति समाज का होली स्नेह मिलन समारोह गिरधारीलाल जाजैकलां की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें प्रजापति समाज के हजारो समाजबंधुओं ने भाग लिया। इससे पहले गणेश मंदिर से गाजे बाजे के साथ 551 महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकाली। श्रीयादे माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

वक्ताओं ने कहा कि राजनीति में समाज की भूमिका नगण्य है। प्रदेश में महज दो विधायक है। ऐसे में समाज में राजनीतिक जागृति लानी होगी। इसके लिए सक्रिय भूमिका निभानी पड़ेगी। समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाकर शिक्षा को भी बढ़ावा देना होगा। प्रजापति समाज के लोगों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को हटाने, मृत्यु भोज, सामाजिक कार्यों में हो रहे फिजूल खर्चे रोकने व शिक्षा को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया।

समारोह को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मदनलाल प्रजापत, जयपुर ग्रामीण सांसद प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, खंडेला विधायक सुभाष मील, सांसद प्रत्याशी अनिल चौपड़ा, विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़, भाजपा नेता उपेन यादव, देवायुष सिंह, मनोहरपुर चेयरमैन सुनीता सुनीता श्यामसुंदर प्रजापत, थानागाजी प्रधान जयप्रकाश प्रजापत, नारायणलाल नागौर, किशोर दुल्हेपुरा ने भी प्रजापति समाज के उत्थान व विकास के लिए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

श्रीयादे माता मंदिर के महंत प्रहलाद दास महाराज सहित अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। राजस्थानी प्रजापति श्रीयादे संस्थान मुंबई के अध्यक्ष शंकर प्रजापत अमरपुरा ने समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन समिति के रामानंद प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में जयपुर, सीकर, नागौर, अलवर, कोटपूतली. बहरोड, दौसा, सवाईमाधोपुर, शाहपुरा, पावटा, विराटनगर, जमावारामगढ़, आमेर, चोमू, अजीतगढ़, बानसूर थानागाजी, श्रीमाधोपुर, नारायणपुर सहित कई कस्बों के प्रजापति समाज की विभिन्न समितियों समाजबंधुओं ने भाग लिया।


भामाशाहों ने की 42 लाख की घोषणा:-
समारोह के दौरान समाज में शिक्षा की अलख जगाने के लिए भामाशाहों ने दिल खोल कर घोषणा की। समाज के बच्चों को बहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए राजस्थानी प्रजापति श्रीयादे संस्थान मुम्बई के पदाधिकारियों ने भामाशाह बनकर करीब 42 लाख रूपयें की घोषणा की। कार्यक्रम में हजारों समाज बंधुओं ने भाग लिया।


शेखावाटी धमाल भी रहा आर्कषण का केन्द्र :-
समारोह में शेखावाटी धमाल कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें कलाकारों ने ढप चंग की थाप पर होली के धमाल व राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। कलाकारों के साथ महिला व पुरूषो ने भी नृत्य किया।