प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह में 140 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बीदासर में प्रजापति युवा चेतना मंडल के सहयोग से समारोह हुआ, सामाजिक कुरीतियों को त्यागने का आह्वान किया

0
49

प्रजापति मंथन : बीदासर (राज.) प्रजापति युवा चेतना मण्डल बीदासर के तत्वाधान में 26 नवम्बर को प्रात: 11 बजे भोभरिया भवन दड़ीबा में प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह पालिका अध्यक्ष सीताराम भोभरिया की अध्यक्षता में हनुमान मल करड़वाल के सुपुत्र नेमीचंद, बजरंग, निर्मल, बाबूलाल करड़वाल के सौजन्य से समारोह पुर्वक संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. मुरलीमनोहर जाखड़ा तथा विशिष्ठ अतिथि सागरमल सोकल अध्यक्ष प्रजापति समाज, व्याख्याता चंदा देवी सरस्वा, प्रीतीदेवी प्रजापत, भगवती देवी बासनीवाल, संतोषदेवी, सहायक अभियंता विजय कुमार निराणिया, वैद्य गोपाल चंद व एसबीआई छापर ब्रांच मेनेजर संजय प्रजापत रहे।

समारोह में मंचस्थ अतिथियों की ओर से कक्षा 10 व 12वीं में 70 प्रतिशत तथा स्नातक में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अन्य प्रतिभाओं तथा राजकीय सेवा में चयनित होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को मोंमेटो, प्रमाण पत्र व चांदी के मेडल देकर कुल 140 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। प्रजापति युवा चेतना मण्डल के अध्यक्ष औमप्रकाश किरोड़ीवाल व व्याख्याता चंदा देवी प्रजापति ने कहा कि प्रतिभाएं समाज के लिए बहुत बड़ा गौरव है।

प्रतिभाओं को ऊँचाइयो को छुने का लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होने मोबाईल का आवश्यकता से अधिक प्रयोग में नहीं लेने का आह्वान किया तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया । मंचस्थ अतिथियों का स्वागत साल साफा व माला पहना कर चेतना मंडल के संरक्षक बजरंग लाल छापोला, गोकुल चंद छापोला, बजरंग लाल भोभरिया, गोपाल छापोला, मनोज रेवड़िया, मुकेश सोकल, रामोतार मारोठिया, बजरंग लाल भोभरिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने किया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचस्थ अतिथियों ने माँ शारदे के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना से किया । समारोह में युवा चेतना मण्डल के रामावतार मारोठिया, परमेश्वर लाल मारोठिया, बजरंग लाल भोभरिया, एडवोकेट दीनदयाल प्रजापत, रामेश्वर छापोला सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । समारोह का संचालन रवि प्रजापत ने किया ।