पिपल्याखेड़ा बालाजी में मालवी प्रजापति समाज का महाकुंभ 08 व 09 जून को

0
219

प्रजापति मंथन : झालावाड़। राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित श्री पिपल्याखेड़ा बालाजी धाम पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मालवी प्रजापति समाज का महाकुंभ 08 व 09 जून 2025 को होने जा रहा है। इसको लेकर दिनांक 11 मई को रखी गई बैठक में निर्णय लिया गया। उसके पश्चात 15 मई 2025 को हुई बैठक में आमंत्रण पत्रक का विधिवत विमोचन करते हुए प्रचार-प्रसार प्रारम्भ किया गया।

जिसके अन्तर्गत 8 जून 2025, रविवार को प्रात: 9 बजे से भजन एवं सप्ताह जी प्रारम्भ होगी। जिसकी पूर्णाहुति 09 जून 2025 को प्रात:10 बजे होगी। उसके पश्चात प्रात: 11 बजे से महाप्रसादी का वितरण होगा। यहाँ पर प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन में राजस्थान व मध्यप्रदेश के हजारों की संख्या में समाजबंधु व महिलायें शामिल होते है।