पवन प्रजापति कलेक्टर से सम्मानित

jile ka topar he pavan

1
228

प्रजापति मंथन : झालावाड़। जिले में स्वतंत्रता दिवस पर जीमेहमी स्टेडियम पर कलेक्टर द्वारा गेहुंखेड़ी निवासी पवन प्रजापति को प्रशस्ति पत्र ओर ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया। गोरतलब हे कि पवन ने 2023 में 10वीं कक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ राजस्थान से 98.50 प्रतिशत अंक लाकर टोप किया था। पवन प्रजापति दुर्गाशंकर प्रजापति के पुत्र हे जिसने अपनी पढ़ाई अकलेरा स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में की हे। पवन के सम्मानित होने से गांव व समाज में खुशी की लहर हे।

1 COMMENT

Comments are closed.