पशु परिचर भर्ती की विज्ञप्ति जारी, आधार कार्ड से होगा सत्यापन

0
14

प्रजापति मंथन : जयपुर (राज.) कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है। इसमें आधार वेरिफिकेशन कराना होगा। बोर्ड ने 5934 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की। ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी से 7 फरवरी तक चलेंगे। परीक्षा में एक पेपर होगा। इसमें 150 अंकों के 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक कटेगा। वन टाइम रजिस्ट्रेशन आधार से करना होगा।

आधार से ओटीआर जेनरेट करने पर तो किसी सत्यापन की जरुरत नहीं होगी। जनाधार से वन टाइम रजिस्ट्रेशन जेनरेट किया गया है तो अभ्यर्थी को आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके जरिए नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि का सत्यापन करना होगा। आधार कार्ड नहीं होने पर अभ्यर्थी को 3 विकल्प दिए हैं। अभ्यर्थी को मूल प्रमाणपत्र का क्रमांक दर्ज करेगा। मूल निवास प्रमाणपत्र से सत्यापन किया जाएगा।

डिजीलॉकर से 10वीं की अंकतालिका को जोड़ने का विकल्प भरना होगा। दोनों ही स्थितियां नहीं होने पर शपथ पत्र देना होगा कि परीक्षा के दिन डेढ़ घंटा पहले बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा ।