नेशनल चैंपियनशिप में तमन्ना प्रजापति ने जीता ब्रॉन्ज मैडल

0
28

प्रजापति मंथन : कैथल (हरियाणा) राजीव गांधी यूनिवर्सिटी अरूणाचल प्रदेश में गत 28 दिसम्बर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक आयोजित हुई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम की और से खेलते हुए कैथल की तमन्ना प्रजापति ने ब्रॉन्ज मैडल जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रौशन किया है। तमन्ना प्रजापति ने 87 किलोग्राम भारवर्ग व जूनियर वर्ग में भाग लेकर 204 किलोग्राम का स्कोर किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तिसरा स्थान हासिल किया।

तमन्ना के पिता राजपाल प्रजापति ने बताया कि उनकी बेटी इससे पहले भी अनेक राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेती रही है और अपनी प्रतिभा के बलबूते पर मैडलो की झड़ी लगाई हुई है, इसलिए उनको अपनी बेटी पर गर्व है। वहीं बातचीत में भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाईजेशन (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश श्रीवाल व कैथल जिलाध्यक्ष बलवीर नौच ने कहा कि यह पर पूरे प्रदेश के लिए गर्व के है क्योकि तमन्ना प्रजापति लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर और मैडल जीतकर नाम रौशन कर रहीं है।

बलवीर नौच ने कहा कि बेटी तमन्ना ने नाम रौशन किया है और उन्हे भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। तमन्ना प्रजापति ने कहा कि उनका लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए खेलना और गोल्ड मैडल जीतना है, जिसके लिए वे लगातार प्रयास कर रही है । राजपाल प्रजापति ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नहीं है और अपने अपने क्षेत्र में पढ़ाई और खेलो में देश – विदेश में प्रदेश व जिलो का नाम रौशन कर रहीं है। उन्होने कहा कि बेटियों ने देश को गौरान्वित किया है।