मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर 835 भामाशाहो को किया सम्मानित

कई राज्यो व जोधपुर सहित नागौर पट्‌टी के 84 गांव के लोग हुए शामिल

0
62

प्रजापति मंथन : नागौर (राज.) जिले में श्री यादे माता के नवनिर्मित मंदिर शिवबाड़ी में सोमवार दोपहर 12:15 बजे श्रीयादे माता मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा पंडित मनोज शास्त्री की ओर से मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई। मंदिर के मुख्य कलश की बोली मूलाराम मानधनिया ठेकेदार निवासी लूणदा की ओर से ओर से अधिकतम बोली 51 लाख रूपए रही।

श्रीयादे माता की मूर्ति स्थापना की बोली सीताराम प्रजापत चेनार की ओर से 15.21 लाख की रही। इस प्रकार प्रजापत समाज की महिलाओं की ओर से मंगलमय गीत और भजनो से वातावरण धार्मिक व भक्तिमय हो गया । सुबह 11 बजे भामाशाह व अतिथियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जिसकी अध्यक्षता सरोज प्रजापत व मुख्य अतिथि श्रवण कुमार घोड़ेला की ओर से की गई। जिसमें 835 भामाशाहो का सम्मान किया गया। बैंगलोर, मुंबई,चेन्नई, पुना, सुरत, बीकानेर, जोधपुर सहित नागौर पट्‌टी 84 गांव के समाज के लोग उपस्थित रहे। इस दौरान नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, पूर्व विधायक नागौर हबीबुर्रहमान, पूर्व डीआईजी सवाई सिंह चौधरी, चम्पालाल गेदर आदि मौजूद रहे।