माटीकला हस्तशिल्प संघ ने मिट्‌टी उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
38


प्रजापति मंथन : सोयत/आगर (म.प्र.)। आगर मालवा जिले के सोयत कलाँ कस्बे में मिट्‌टी उपलब्ध कराने के लिए माटीकला हस्तशिल्प संघ ने 20 सितम्बर को आगर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि जिले में कुम्हारी कार्य के लिए माटी शिल्पीयों और माटी कारो को उपयुक्त मिट्‌टी की आवश्यकता होती है जिससे वे कवेलु बर्तन ईटें बनाते है ऐसे में दीपावली के नजदीक आने से भी मिट्‌टी की जरूरत ज्यादा होती है

लेकिन वह भी नही मिल पा रही है जिस कारण माटी शिल्पीयों और कुम्हार समाज को जीवन यापन करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए माटीकला हस्तशिल्प संघ ने जिला कलेक्टर को पत्र सौंप कर समस्या की गुहार लगाई कि जिले की प्रत्येक तहसील, जनपद और ग्राम पंचायत में मिट्‌टी खनन की उपयुक्त व पर्याप्त जगह सुनिश्चित कराई जावे।

जो प्रशासन द्वारा रायल्टी मुक्त हो, मिट्‌टी को परिवहन की भी अनुमति दी जाने की मांग रखी। ज्ञापन देने वालो में कालूराम प्रजापति (पूर्व सैनिक), नंदकिशोर प्रजापति, रामेश्वर प्रजापति, बसंत प्रजापति, महेश प्रजापति, दिनेश प्रजापति, दिलीप प्रजापति, प्रेमचंद प्रजापति, राजेश प्रजापति, हेमराज प्रजापति, राम भरोसे प्रजापति, पीरु लाल प्रजापति, पवन प्रजापति, मनोहर प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, मनीष प्रजापति, पंकज प्रजापति और पवन प्रजापति आदि समाज के लोग उपस्थित रहै।