कुम्हारी कला से जुड़े लोगों को विद्युत चाक वितरित कर प्रमाण पत्र बांटे

0
13

प्रजापति मंथन : पटना (बिहार) जिले के प्रखंड बाढ़ में 26 जनवरी के शुभ अवसर पर विद्युत चाक का वितरण कर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिये गये। चाक तथा प्रमाण पत्रो का वितरण पटना जिले के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार अधिवक्ता के हाथों से किया गया। उपस्थित लोगों का कहना है कि सरकार का यह कदम कुम्हारी कला से जुडे़ लोगो के लिए उनके रोजगार को आगे बढा़ने का अच्छा प्रयास है इससे लोगो को अपने काम को गति मिलेगी और विद्युत चाक की मदद से उनके व्यवसाय में तरक्की होगी।

उन्होने सरकार के इस काम की सराहना कर धन्यवाद प्रेषित किया। इस मौके पर पटना जिले के उपाध्यक्ष संजय कुमार, संयुक्त सचिव दिनेश पंडित, महिला सचिव माया देवी, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष पंडित, फतुहा प्रखंड सचिव सूरज कुमार, बाढ़ प्रखंड एलआईसी अभिकर्ता मिथिलेश पंडित, चंद्रिका पंडित, सहदेव पंडित, सुनील पंडित तथा सैकडों प्रजापति समाज के महिला पुरूष उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगो ने सर्वसम्मति से सीमा देवी को बाढ़ प्रखण्ड महिला मंच का अध्यक्ष एवं अंजु देवी को सचिव निर्वाचित किया गया।