Wednesday, March 22, 2023
HomePrajapati Samajकुमावत जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक नियुक्त

कुमावत जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक नियुक्त

प्रजापति मंथन : जयपुर । ऊर्जा विभाग ने जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक पर आरएन कुमावत को नियुक्त किया है। कुमावत जयपुर डिस्कॉम से रिटायर चीफ इंजीनियर हैं और इन्हे बिजली सप्लाई के ऑपरेशन एंड मेंटनेंसस, विजिलेंस, आईटी और रेवेन्यू का लंबा अनूभव रहा है। उनकी छवि सख्त टेक्नोक्रेट की है तथा बेहतर काम करने के लिए स्टेट अवार्ड सहित अन्य कई अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

कुमावत ने विजिलेंस विंग में बेहतर काम किया था और 1995 से 2000 तक करिब 10 लाख रुपये का कैश अवार्ड भी हासिल किया। डिस्कॉम की 2017 में बनी एग्रीकल्चर पॉलिसी बनाने में भी कुमावत का बड़ा रोल रहा। भिवाड़ी के एक्सईएन रहने के दौरान रेवेन्यू वसूली व बिजली छीजत पर अच्छा काम किया था। कुमावत ने एमएनआईटी (एमआरईसी) से इंजीनियरिंग और एमबीए पोद्दार कॉलेज से 1991 से किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!