प्रजापति मंथन : कापरेन/बूंदी (राज.) बूंदी जिले के कापरेन में 22 मई को प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। श्रीयादे मां सेवा समिति कापरेन के तत्वाधान में शहर के बालोद रोड़ पर आदर्श सातधरा प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। शाम को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 21 जोड़ो ने एक दुसरे का हाथ थाम सात फेरे लिए और विवाह के पवित्र बंधन में बंधे।
वर वधु के साथ परिजन और समाज बंधुओं ने सुबह से ही आना शुरू कर दिया था। शाम होते होते पूरा पांडाल समाज बंधुओं से भर गया था। शाम को गौधूली वेला में पंडित घनश्याम शास्त्री के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहूतियां दी गई। विवाह सम्मेलन अध्यक्ष सुरेश कुमार घोड़ेला, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार भाणा, संयोजक रघुनाथ मुंशी, कोषाध्यक्ष जगदीश घोड़ेला और महेन्द्र हाटवा आदि ने बताया कि देर शाम को फेरे हुए और आयोजन शांति पुर्ण तरिके से सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में पधारे वर-वधु के परिजनों ने बताया कि इस तरिके से वैवाहिक सम्मेलन होते रहने चाहिए और प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों की शादी सम्मेलन में करनी चाहिए जिससे फिजूल खर्ची में कमी आए और लोग जागरूक हो। वहां उपस्थित समाज बंधुओं ने बताया कि सम्मेलन शांति पुर्ण तरिके से चल रहा है जिससे सम्मेलन में खुशहाली का माहौल व्याप्त है। लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में भी वे काफी खुश है