हीरालाल ने नि:शुल्क सम्मेलन में 51000 की राशि भेंट कर बढ़ाया मान

0
49

प्रजापति मंथन : राजगढ़ (म.प्र.) राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में आगामी 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले प्रजापति समाज के नि:शुल्क सम्मेलन में दान देने वाले दानदाता अब आगे आने लगें है । जिससे सम्मेलन में उनकी तरफ से कुछ दान पुण्य हो जाये और किसी जरूरत मंद को अपनी संतान की शादी में मदद मिल जाए ऐसे मे समाज बंधुओ द्वारा भी प्रतिदिन सम्मेलन में अपनी अपनी इच्छानुसार सहयोग राशि दी जा रही हैं,

जो राशि दी जा रही हैं वो राशि 2100 से लेकर 51000 तक ओर 11 हजार, तो कोई 21 हजार रुपए की राशि भी दे रहे हैं, इधर पिछले दिनों भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम कुंभकार द्वारा 51 हजार रुपए की राशि दी गई थी, उसके बाद सोमवार को ग्राम रोजड़ कलां गांव के निवासी जो की बुजुर्ग व्यक्ति हैं, हीरालाल पिता श्री मोतीलाल प्रजापति द्वारा प्रजापति परमार्थ निशुल्क सम्मेलन में अपनी ओर से सहयोग स्वरूप 51 हजार रुपए की राशि समिति के अध्यक्ष मांगीलाल कुंभकार (शिक्षक) और सदस्यो को अपने घर बुलाकर उक्त राशि भेंट कर जमा रशीद प्राप्त की हैं,

इस सम्मेलन राशि देने वाले सभी समाज बंधुओ का समिति के सदस्यो ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं की, साथ ही 51 हजार की राशि देने पर ग्राम रो निवासी हीरालाल प्रजापति को भी जिले भर से बधाई दी जा रही हैं।