धर्मपाल प्रजापति को मिली विद्यावारिधि (PHD) उपाधि

0
4

प्रजापति मंथन : जयपुर (राज.) केंद्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुलाधिपति केंद्रिय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व केंद्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्री निवास वरखेड़ी ने श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के व्याकरण विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर धर्मपाल प्रजापत को विद्यावारिधि (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की।

विराट नगर निवासी धर्मपाल प्रजापत ने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के जयपुर परिसर से प्रो. विष्णुकांत पांडेय के मार्ग दर्शन में ‘पाणिनीय व्याकरण के नियम्यनियामक सूत्रों के मध्यगामी स्वरूप का विमर्श ‘ पर अपना शोधकार्य पूर्ण किया है। डॉ. धर्मपाल ने विद्यावारिधि मिलने पर गुरूजनों, माता-पिता व मित्रों का आभार जताया।