प्रजापति मंथन : केशवरायपाटन (राज.) 11 मार्च को सुखसागर निवासी छात्र दीपक प्रजापत (15) का शव समदपुरिया में एक खेत की मेढ़ के पास मिला जहां पशुओं की सुरक्षा के लिए करंट लगा रखी है। जिसकी गुत्थी पुलिस 10 दिन निकल जाने के बाद भी नहीं सुलझा पाई है। पुलिस का मानना है कि छात्र दीपक की मौत करंट लगने से हुई है वहीं दीपक के परिजन और समाज वालों को शक है कि दीपक का अपहरण कर हत्या कर दी गई है और उन्होने मृतक की जांच कराने की आवश्यकता बताई है।
जांच की मांग को लेकर परिजनों व समाजजनों ने ज्ञापन दिया। मृतक के पिता महावीर प्रजापति ने बताया कि दीपक पढ़ाई कर रहा था। उसके कोई परिशानी नहीं थी, लेकिन वह 9 मार्च को अचानक फोन आने के बाद ये ही लापता हो गया इसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई थी। 11 मार्च को उसका शव गांव से दो किलो मीटर दूर समदपुरिया गांव के समीप ब्रम्हानंद मीणा के खेत पर मिला था। उसके गले पर निशान थे और नाक व कान से खून भी आ रहा था। पुलिस ने शुरूआती जांच में करंट से मौत होना मानकर किसान के खिलाफ अवेध तरिके से करंट की मशीन लगाने का प्रकरण दर्ज कर लिया।
मृतक के पास मोबाइल मिला था लेकिन पुलिस उसकी कॉल डिटेल 10 बाद भी नहीं निकलवा पाई। प्रजापति समाज ने एस पी से इस घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच करवाने की व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की मांग रखी। ज्ञापन देने वालों में प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश भाणा, सोहनलाल प्रजापत, चक्रधारी प्रजापत और रामकिशन प्रजापति शामिल रहे।