भक्त नेमाराम प्रजापति 62 की उम्र में साइकिल से पहुंचे अयोध्या, गुड़ और चना खाकर पुरी की यात्रा

0
19

प्रजापति मंथन : आहोर(जालोर-राजस्थान) भक्त नेमाराम प्रजापति देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों व तीर्थो की यात्रा कर चुके है। 62 वर्ष की उम्र हो जाने के बाद भी वह यात्रा साईकिल से ही कर लेते है। ऐसे में वह अहमदाबाद से साइकिल पर करीब 31 दिन का सफर तय कर रामजन्म भुमि अयोध्या पहुंचे है। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने के लिए उन्होने अहमदाबाद से गत 2 दिसम्बर को साइकिल यात्रा शुरू की थी।

इससे पहले वे राम मंदिर निर्माण को लेकर तीन बार करीब 45 हजार किमी की भारत यात्रा कर चुके है। नेमाराम ने प्रतिदिन 70 किमी साइकिल यात्रा की। अहमदाबाद से अयोध्या तक उन्होने बीच में किसी होटल में खाना नहीं खाया। वे अपने साथ गुड़ और चना रखते है और उसी का सेवन करते है।