अजमेर में हर्षोल्लास से मनाई श्रीयादे माता जयंती

झांकियां सजाईं, हर घर 5 दीये जलाने का आह्वान किया

0
23

प्रजापति समाज : अजमेर (राज.) प्रजापति समाज की आराध्य देवी श्रीयादे माता की जयंती रविवार 11 फरवरी को अजमेर में धूमधाम से मनाई गई। घूघरा घाटी स्थित समाज के मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। जवाहर रंगमंच से महिलाओं ने कलश यात्रा बैंडबाजों के साथ निकाली । कलश यात्रा में श्रीयादे माता और देवी देवताओं की झांकियां और वाहन रैली भी शामिल थी। कलशयात्रा और वाहन रैली शास्त्रीनगर, जवाहर नगर, पुलिसलाइन और बोर्ड ऑफिस के बाहर से होते हुए घूघरा घाटी स्थित श्रीयादे माता मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

जेएलएन अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. मनीराम कुम्हार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने समाज के छात्रावास के लिए एक कमरा बनाने की घोषणा की गई। जयंती महोत्सव में संत सुखानंद, साधवी अनुराग ज्योति, साधवी इंदुकृष्ण, बलरामदास, डॉ. मुकेश प्रजापति, डॉ. रमेश प्रजापति, रामनिवास प्रजापति, हनुमान, सरजूदेवी, बजरंगलाल बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।

मीडिया प्रभारी पूनमचंद सहित अन्य समाजबंधुओं की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच संचालन राजेंद्र खटोड़ ने किया। जबकि अध्यक्षता रामेश्वरलाल द्वारा की गई। अंत में श्रीयादे माता मंदिर छात्रावास व साहित्य संग्रह केंद्र के अध्यक्ष रमेशचंद्र प्रजापति द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। यादे माता की जयंती प्रजापति छात्रावास कोटड़ा में समाज के पदाधिकारियों और युवाओं ने आरती कर प्रसाद वितरित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने माता के नाम से पांच दीपक समाज के हर घर में प्रज्वलित करने का आह्वान किया। वाहन रैली का किया स्वागत – यादे माता जन्म महोत्सव के तहत निकाली गई कलश व शोभायात्रा का वार्ड 62 में स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष व शक्ति केंद्र संयोजक वार्ड 62 तेजपाल सिंह साहनी, राम सिंह चौहान, रोहित यादव, अजीत मारोठिया, रेनू यादव, मोहित भाटी, अनुराग राठौड़, भावेश महावर, अमरचंद जादम, नारायण सिंह राणा, बीकाजी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।